NOIDA BREAKING : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ रुपये जमा नहीं करने पर इको ग्रीन बिल्डटेक का दफ्तर सील

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | इको ग्रीन बिल्डटेक का दफ्तर सील



Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बकाया पैसा जमा नहीं करने पर मैंमर्स इको ग्रीन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने बिल्डर के दफ्तर को सील कर दिया है। यह कार्रवाई इसलिए हुई है, क्योंकि यूपी रेरा के आदेश के बावजूद भी बिल्डर ने बकाया पैसा जमा नहीं किया था। बकाया पैसा जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

बिल्डर पर बकाया ढाई करोड़ रुपये
नोएडा के सेक्टर-10 में स्थित मैमर्स इको ग्रीन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर का दफ्तर है। दादरी के नायब तहसीलदार सचिन पंवार और उनकी टीम ने बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बिल्डर नरेला पर ढाई करोड़ रुपये बकाया है। काफी बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी बिल्डर बकाया पैसा जमा नहीं कर रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की है। यूपी रेरा के आदेशों को ना मानने और बकाया पैसा जमा नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जल्द होगी ई-नीलामी 
आपको बता दें कि बिल्डरों की सील की गई संपत्ति की ई-नीलामी की तैयारियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इस संपत्ति की ई-नीलामी के जरिए यूपी रेरा कि निलंबित पड़ी आरसी की रिकवरी की जाएगी। ई-नीलामी कराने की जिम्मेदारी गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई को दी गई है। यह ई-नीलामी प्राधिकरणों के द्वारा कराई जाएगी। जिसके लिए अभी कुछ दिनों पहले डीएम सुहास एलवाई ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें डीएम द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द ही इन ई-नीलामी कराने की तैयारी कराने करने के लिए कहा गया। वहीं, कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा प्राधिकरणों को ऐसे बिल्डरों की सूची भी दी गई थी जिनकी संपत्ति की नीलामी होनी है।

अन्य खबरें