दिवाली की रात 90 से ज्यादा स्थानों पर लगी आग : नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में भागती रहीं फायर ब्रिगेड की टीमें

नोएडा | 2 घंटा पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Symbolic Photo



Noida News : दिवाली की रात नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद समेत एनसीआर में 90 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं हुई है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम में पहले से तैयारी कर रखी थी। इस वजह से किसी की जान नहीं जा सकी। हालांकि, कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इन घटनाओं में लाखों रुपए का सामान भी जल गया है। सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं दिल्ली में हुई। नोएडा में भी फायर ब्रिगेड के पास तमाम आग लगने की कॉल आए हैं। इसके अलावा दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाओं से गाजियाबाद जिला भी पीछे नहीं है। 

नोएडा में कई स्थानों पर अग्निकांड
दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा की 4 बड़ी हाउसिंग सोसाइटी में आग लगी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बिना देरी की आग पर काबू पाया गया। इनमें अधिकतर घटनाएं दीपक (दिए) के कारण बताई गई है। इन सभी चार घटनाओं में लाखों रुपए का सामान जल गया है। सभी मामलों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

गाजियाबाद में भी आग का कहर
गाजियाबाद जिले में भी आग लगने की काफी घटनाएं सामने आई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक फुटवियर की दुकान में आग लग गई। इस घटना में एक फ्लैट भी जल गया। ऐसे तमाम मामले गाजियाबाद जिले में आए हैं। 

दिल्ली में 87 कॉल्स आए
दिल्ली में दिवाली की रात 87 कॉल्स आए। जिसमें बताया गया कि अलग-अलग स्थान पर आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दिवाली की रात एनसीआर में फायर ब्रिगेड की टीम इधर से उधर भागती रही। यह अच्छी बात है कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने इन 90 से ज्यादा घटनाओं में किसी की जान नहीं जाने दी।

अन्य खबरें