नोएडा पुलिस की कार्रवाई : नकली मेफ्टरमाईन सल्फेट इंजेक्शन बेचने वाला गिरफ्तार, ऑनलाइन बेची जा रही थी प्रतिबंधित ड्रग्स

नोएडा | 2 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में आरोपी



Noida News : नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेक्टर-68 में चैकिंग के दौरान चंद्रशेखर नामक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी नकली बायल के प्रतिबंधित मेफ्टरमाईन सल्फेट इंजेक्शन बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 94 नकली बायल बरामद किए हैं।

प्रतिबंधित मेफ्टरमाईन सल्फेट के 94 इंजेक्शन बरामद
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, फेस वन थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-68 से प्रतिबंधित ड्रग की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मूल रूप से गांव बरमाना हाथरस निवासी चन्द्रशेखर पुत्र नथा राम के रूप में हुई है। आरोपी हाल में खजूरी, थाना खजूरी खास, दिल्ली में रहता है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने नकली बायल के प्रतिबंधित मेफ्टरमाईन सल्फेट के 94 इंजेक्शन बरामद किए है। बताया गया है कि एक इंजेक्शन की कीमत बाजार में लगभग 2000 रुपये है।

ऑनलाइन करता था ग्राहकों से संपर्क
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली के खजूरी से इन प्रतिबंधित ड्रग्स को लेता था और अपने साथियों के साथ नोएडा सहित एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपी के पास से काफी जानकारी मिली है। जिसमें इसके कस्टमर और इसके साथियों की जानकारी मिली है। पकड़ा गया आरोपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना नंबर डालकर ड्रग्स बेचता था। इसके बाद जो लोग इससे ऑनलाइन संपर्क करते थे। उनसे पेमेंट लेने के बाद सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

अन्य खबरें