Noida News : दिवाली के अवसर पर नोएडा के विभिन्न बाजारों में जोरदार व्यापार हुआ। नोएडा के लोग त्योहर पर जमकर खरीदारी कर रहें हैं। दिवाली के दिन भी शहर के मुख्य बाजारों सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, हरौला और बरौला जैसे क्षेत्र में लोगों की भीड़ लगी रही। दिवाली पर लगभग 900 करोड़ रुपये का कारोबार होने का आंकड़ा सामने आया है।
2200 वाहनों की बिक्री
सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन के अनुसार, धनतेरस के बाद सोने और चांदी के बाजार में विशेष तेजी देखी गई। जिससे लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। इसके साथ ही, वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ। जिसमें करीब 2200 वाहनों की बिक्री से 2500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस प्रकार दिवाली ने बाजारों को फिर से जीवंत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
675 रजिस्ट्री की गई
प्रॉपर्टी बाजार में भी दिवाली पर उल्लेखनीय गतिविधि देखने को मिली। धनतेरस के बाद यहां 400 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। जिसमें 675 रजिस्ट्री की गई। इस प्रक्रिया से विभाग को लगभग 20 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा उपहार, सजावट के सामान, मिठाई और फूलों का कारोबार भी जबरदस्त रहा। जिसमें करीब दो करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार किया। बाजार में खासतौर पर फूलों की खरीदारी बढ़ी, जिससे त्यौहार के माहौल को और भी रंगीन बनाया गया।
जमकर की लोगों ने फूलों की खरीदारी
फूलों की बिक्री ने भी इस दिवाली में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विक्रेता के अनुसार, त्योहार के समय फूलों की मांग बढ़ गई। जिसमें गुलाब और गेंदा प्रमुख रहे। इसके अलावा अन्य प्रकार के फूलों जैसे कमल, चमेली, मोगरा, और बेला की भी अच्छी बिक्री हुई। हालांकि फूलों के दाम में वृद्धि होने के बावजूद ग्राहकों ने खरीदारी जारी रखी। इस वर्ष के दिवाली कारोबार ने ना केवल बाजारों को गति दी, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया।