भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की बैठक : 21 तारीख को होने वाली महापंचायत की तैयारी तेज, संगठन का किया गया विस्तार

नोएडा | 2 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | कार्यक्रम में भाग लेते संगठन के सदस्य



Noida News : भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में 21 तारीख को होने वाली महापंचायत की तैयारी के तहत ग्राम निठारी में एक पंचायत आयोजित की गई। इस पंचायत की अध्यक्षता शहाबुद्दीन ने की, जबकि संचालन का कार्य डॉ. बलराज बैसोया ने किया। पंचायत में राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता की ओर ध्यान दिलाया। 

किसान आयोग के गठन की मांग पर सरकार का ध्यान नहीं
राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम करने को तैयार नहीं हैं। हमारा संगठन किसान आयोग के गठन की मांग करता आ रहा है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए 21 तारीख को ज़ीरो पाइंट पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता दृढ़ता से जुटे हैं। इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया गया। 

इन्हे किया गया संगठन में शामिल
कार्यक्रम में सतेंद्रपाल को ग्राम अध्यक्ष, भूदेव अवाना को प्रवक्ता, कपिल अवाना को ग्राम संगठन मंत्री, दीपक सेन को ग्राम महासचिव, अनिल सेन, देवेंद्र प्रजापति को ग्राम सचिव, नरेश शर्मा ग्राम सदस्य, विपिन अवाना सदस्य नोएडा, कपिल अवाना ग्राम संगठन मंत्री, सोनू शर्मा सचिव नोएडा, डाक्टर सचदेवा नोएडा उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, अंकित कलश्यान, शहाबुद्दीन सदस्य नोएडा, जगबीर सदस्य नोएडा,कोमल सिंह सदस्य नोएडा जयकिशन ग्राम महासचिव , राहुल गौड़ सदस्य नोएडा ,गीतिज्ञ वेद को सदस्यता दिलाई गई। सभी नए पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का वादा किया। 

यह लोग रहे मौजूद
इस मौक़े पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया ,अजीत अवाना, आनंद भाटी, सोनू अवाना, अनिल बैसोया, जोगिंदर चपराना, सुनील अंबावता, इंदर अवाना, डाक्टर बबलू यादव, चद्रपाल, सोनू कश्यप, अंकुर कश्यप, महरदीन बंटी सोलंकी, अजय अधाना, मोहित बैसोया इत्यादि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें