Noida News : देवउठनी एकादशी के मौके पर गाजियाबाद और नोएडा में आज 400 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। शादियों की वजह से शहर में दोपहर बाद जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। पार्क और खुले क्षेत्रों में टेंट लगाकर भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। बैंक्विट हाल से लेकर बैंडबाजा कैटरिंग घोड़ी-बग्घी फ्लावर डेकोरेटर डीजे वाले विडियोग्राफी इवेंट मैनेजर की डिमांड बढ़ गई है।
एडवांस बुकिंग के लिए लगानी पड़ रही सिफारिश
नोएडा में देवउठनी एकादशी पर मंगलवार से जिले में शादियों की शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। मैरिज, बैंक्वेट हाल, सामुदायिक भवन शत-प्रतिशत बुकिंग के साथ तैयार हैं। लोगों ने फार्म हाउस भी शादियों के लिए बुक कराए हैं। 10 से 70 हजार रुपये में बैंडबाजों की बुकिंग हुई है। बैंड संचालकों की एक दिन में चार से पांच बुकिंग हैं। सुबह से लेकर देर रात तक अनसूझ शादियां भी मंगलवार को होंगी। 500 से अधिक घरों में शहनाई बजेगी। शादियां शुरू होने से शहर में यातायात जाम लगना तय है। फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल और बरात घरों की एडवांस बुकिंग के लिए लोगों को सिफारिश तक लगवानी पड़ रही हैं।
बुकिंग का बढ़ा किराया
कैटरिंग, फूलों की सजावट समेत शादियों की तैयारियों से जुड़े व्यापारियों को भी अच्छी खासी कमाई की उम्मीद है। सैकड़ों शादियां शहर में एक साथ होने के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। शादियों की शुरूआत होते ही इस बार बैंड बुकिंग का खर्च 5 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बग्घी का किराया, डीजे वालों ने भी अपना दाम बढ़ा दिया है।