नोएडा एसीईओ का दौरा : भंगेल एलिवेटेड रोड और गोल्फ कोर्स में मिली कमियां, ठेकेदारों पर कार्रवाई

नोएडा | 19 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | निरीक्षण



Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. शहर को नंबर वन बनाने में जुटे हुए है। बुधवार को सीईओ के निर्देशानुसार एसीईओ संजय खत्री ने अलग-अलग परियोजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उनकी प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सेतु निगम के प्रतिनिधि, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल और संबंधित वर्क सर्कलों के वरिष्ठ प्रबंधक भी मौजूद रहे।

GSB सामग्री में पाई गईं स्लेट्स 
एसीईओ ने सबसे पहले निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना के स्थल का निरीक्षण किया। एसीईओ को निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग 150 मजदूर काम करते पाए गए। निरीक्षण के दौरान GSB सामग्री में स्लेट्स पाई गईं, जिसके कारण उक्त GSB सामग्री को स्थल से हटाकर अन्य सामग्री का उपयोग करने के लिए निर्देश दिए गए।

31 दिसंबर तक का दिया समय
परियोजना के अंतर्गत एप्रोच रोड-1 के WMM कार्य को पूर्ण करने के लिए भी  ठेकेदार को निर्देशित किया गया। कुछ स्थानों पर एलिवेटेड रोड के बीम लॉन्चिंग का कार्य प्रगतिशील पाया गया, जिसकी प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। परियोजना रैंप ए-2 के कार्य के लिए खुदाई शुरू करने और 31 दिसंबर तक इस रैंप का कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रतिनिधि ने बताया कि इस परियोजना को जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। स्टील गर्डर के पार्ट्स 15 दिनों में आ जाएंगे, जिसके बाद गर्डर की लॉन्चिंग कार्य शुरू किया जाएगा।

गोल्फ कोर्स परियोजना
इसके बाद एसीईओ ने सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना के स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना की प्रगति काफी धीमी पाई गई, साथ ही कार्यरत श्रमिकों की संख्या भी कम थी। इस पर एसीईओ ने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार को शो कॉज नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यस्थल पर सैंड रखा पाया गया, जिसकी गुणवत्ता की जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही शेष भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए भूलेख विभाग और कार्य वृत्त को निर्देश दिए।

ठेकेदारों को कड़े निर्देश
एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण की यह परियोजनाएं शहर के विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगी। परियोजनाओं की प्रगति को तेज करने के लिए ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि परियोजनाएं समय से पूरी हो सकें। प्राधिकरण का लक्ष्य नोएडा को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए वह बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं में निरंतर सुधार कर रहा है।

अन्य खबरें