नोएडा मेट्रो में बिजनेस करने का मौका : पहले आओ पहले पाओ के जरिए मिलेगी शॉप, पढ़िए पूरा प्रोसेस

नोएडा | 20 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | नोएडा मेट्रो



Noida News : शहर में अगर आप लोग व्यापार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, यह मौका नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) देने जा रही है। जिसमें मेट्रो स्टेशनों पर अब छोटे व्यवसायियों और स्टार्टअप को अपना कारोबार शुरू करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह पहल नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू को बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से की गई है। वर्तमान में करीब नोएडा मेट्रो में 50 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।

10 वर्ग मीटर तक के कियोस्क
एनएमआरसी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस नई पहल के तहत 10 वर्ग मीटर तक के कियोस्क 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नीति विशेष रूप से युवा उद्यमियों और स्टार्टअप को ध्यान में रखकर बनाई गई है। आवेदकों को टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, बल्कि एक आसान प्रक्रिया के जरिए से वे अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे।

21 मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा 
महेंद्र सिंह ने बताया कि यह लाइसेंस शुरू में तीन साल के लिए वैध होगा, जिसे दो साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। एनएमआरसी की वेबसाइट पर नीति के घोषणा के 15 दिन बाद यह लागू हो जाएगी। इस दौरान इच्छुक उद्यमी सभी 21 मेट्रो स्टेशनों का दौरा कर उपलब्ध स्थानों का आकलन कर सकेंगे।

एनएमआरसी की वेबसाइट पर उपलब्ध
महेंद्र सिंह ने बताया कि ने बताया कि nmrc का मकसद केवल राजस्व बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि मेट्रो स्टेशनों को व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करना भी है। इस पहल से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे ये भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। सभी जरूरी जानकारी, जैसे योग्यता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, स्थान विकल्प और शुल्क संरचना, जल्द ही एनएमआरसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

अन्य खबरें