Noida News : नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एनएमआरसी ने अपने कामर्शियल स्पेस को लीज पर देने के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब तक आवेदन करने की तिथि अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया गया है। आवेदन करने वाले लोगों को तकनीकी और फाइनेंशियल बिड में शामिल होने के लिए अपने आवेदन देने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। एनएमआरसी को उम्मीद है कि बढ़ाई गई तिथि से और अधिक लोगों को मेट्रो स्टेशन पर कामर्शियल स्पेस पाने का मौका मिलेगा।
सेक्टर-101 और परी चौक मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा सबसे अधिक स्पेस
एनएमआरसी के मेट्रो स्टेशनों में से सबसे अधिक कामर्शियल स्पेस सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा। सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन पर दो हिस्सों में 367 और 232 वर्गमीटर स्पेस उपलब्ध है। जबकि परी चौक पर 266 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध है। दोनों मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर यह स्पेस मिलेगा। यहां एनएमआरसी द्वारा कामर्शियल एक्टिविटी करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के लिए लाइसेंस फीस 400 रुपये और परी चौक मेट्रो स्टेशन के लिए लाइसेंस फीस 800 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह आरक्षित की गई है। इससे अधिक कीमत देने वाले आवेदक को कामर्शियल स्पेस के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।
इन स्टेशन पर भी मिलेगा कामर्शियल स्पेस
सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन के अलावा सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर 26 वर्गमीटर जगह 360 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह के लाइसेंस शुल्क पर दी जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-81 के ही मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर 172 वर्गमीटर जगह 400 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह के लाइसेंस शुल्क के साथ कामर्शियल स्पेस के रूप में आरक्षित की गई है। सेक्टर-81 के ही मेट्रो स्टेशन के पहले फ्लोर पर 315 वर्गमीटर और 232 वर्गमीटर जगह उपलब्ध है। इसके लिए लाइसें फीस 280 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह निर्धारित की गई है। सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन के अपर ग्राउंड फ्लोर पर 226 वर्गमीटर जगह 400 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह के लाइसेंस फीस पर उपलब्ध है। डिपो स्टेशन के पहले फ्लोर पर 106 वर्गमीटर जगह 320 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रतिमाह लाइसेंस फीस के हिसाब से आरक्षित की गई है।
15 साल के लिए मिलेगा लाइसेंस
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन को लाइसेंस 15 साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। इसमें पहली बार लाइसेंस 9 साल के लिए होगा। जिसे 9 साल की अवधि पूरी होने पर लाइसेंस धारक के अनुरोध पर कुछ नियम व शर्तों को पूरा करने पर 6 साल के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। ऐसे में आवेदन को कामर्शियल स्पेस 15 साल पर पाने का मौका मिलेगा।