नोएडा प्राधिकरण सख्त : बकाएदारों के भूखंडों का आवंटन निरस्त, नोटिस का जवाब न मिलने पर एक्शन

नोएडा | 3 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | नोएडा प्राधिकरण कार्यालय



Noida News : नोएडा प्राधिकरण अब बकाएदारों पर सख्ती से पेश आ रहा है। बुधवार को प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर दो व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण के मुताबिक, कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी आवंटनकर्ता की तरफ किसी भी तरह का जवाब नहीं आया था। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। 

इन पर हुई कार्रवाई 
प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-53 कंचनजंगा मार्केट की दुकान नंबर 19 का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। इस भूखंड पर प्राधिकरण का एक करोड़ 44 लाख 78 हजार सात रुपये बकाया है। इसके अलावा एक अन्य दुकान का भूखंड भी इसी मार्केट में है। इस पर प्राधिकरण का दो करोड़ 18 लाख 91 हजार 596 रुपये बकाया है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित आवंटियों को बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने बकाया जमा नहीं किया। ऐसे में उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया है। 

मंगलवार को भी हुई थी कार्रवाई 
गौरतलब है कि मंगलवार को प्राधिकरण ने बकाया न चुकाने पर संस्थागत संपत्ति से जुड़े पांच भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया था। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि बकाया न चुकाने पर वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इससे अगर बचना है तो बकाया हर हाल में चुकाना होगा।

अन्य खबरें