नोएडा में साइबर अपराध : व्हाट्सएप और यूट्यूब के जरिए ऐंठते थे लाखों रुपये, पुलिस ने दो ठगों को दबोचा

नोएडा | 26 दिन पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी व्हाट्सएप पर जोड़कर और यूट्यूब लाइक कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने हाल ही में एक व्यक्ति से 16 लाख 49 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित को 2 लाख 65 हजार रुपए वापस दिलाए गए हैं।

19 सितम्बर को बनाया था शिकार
साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने 5 नवम्बर को दो साइबर अपराधियों को सेक्टर-35 नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने 19 सितम्बर को साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया और यूट्यूब लाइक कर पैसे कमाने का लालच देकर पीड़ित से 16 लाख 49 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ठगी की गई रकम गिरफ्तार आरोपियों के खाते में ट्रांसफर हुई है।

1930 और वेबसाइट पर करें शिकायत
पुलिस ने आम जनता को जागरूक करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार निवेश करने से पहले वेबसाइट और ऐप की सत्यता अवश्य जांच लें। हो सके तो हमेशा भारत सरकार द्वारा अधिकृत और सेबी की निगरानी वाले शेयर बाजार में ही निवेश करें। सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के झांसे में न आएं और किसी को भी पैसे ट्रांसफर न करें। किसी भी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

अन्य खबरें