Noida News : क्रिकेट का मैदान बना कर रखा था अतिक्रमण, अथॉरिटी ने चलाया बुलडोजर

नोएडा | 12 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया



Noida News : नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) सीईओ डॉ. लोकेश एम. की सख्त हिदायतों के बाद अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी भूमाफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन, अब अथॉरिटी ने इनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने सेक्टर-160 में अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों ने कार्रवाई कर करोड़ों रुपए की जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया। इस अभियान के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

क्रिकेट का मैदान
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार वर्क सर्किल 10 की ओर से सेक्टर-160 में अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। यहां प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर क्रिकेट का मैदान बना दिया गया था। अवैध बनाए गए क्रिकेट के मैदान को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। वहां जेसीबी से खुदाई करते हुए जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।

ख़र्च भी जाएगा वसूला
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि आसपास के अन्य लोगों को अवैध निर्माण ख़ुद ही ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। अगर यह लोग ख़ुद अवैध निर्माण नहीं तोड़ेंगे तो प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई में आने वाला ख़र्चा भी अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों से वसूला जाएगा।

अन्य खबरें