नोएडा अथॉरिटी का 'द खेतान स्कूल' पर बड़ा एक्शन : अनुमति के बिना नहीं होगा कोई इवेंट, जानिए क्यों

नोएडा | 11 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | खेतान पब्लिक स्कूल



Noida News : शहर का नामी स्कूल 'द खेतान स्कूल' हजारों बच्चों की सुरक्षा और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन, इसकी फिक्र स्कूल प्रशासन को नहीं है। स्कूल बिना फंग्शनल सर्टिफिकेट के ही चल रहा है। स्कूल प्रबंधन ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से स्कूल के लिए कार्यशीलता सर्टिफिकेट मांगा था, लेकिन प्राधिकरण ने स्कूल के आवेदन को निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल की ओर से जरूरी दस्तावेज उपलब्ध न कराने के कारण अथॉरिटी ने यह एक्शन लिया है।

ऑनलाइन किया था आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक (संस्थागत) की तरफ से एक दिसंबर को जारी पत्र में कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर-40 स्थित द खेतान स्कूल (The Khaitan School) ने 11 नवंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन करके स्कूल बिल्डिंग के लिए कार्यशीलता प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया था। लेकिन, अथॉरिटी के नियमानुसार, स्कूल प्रबंधन ने दो भूखंडों के समामेलन की अनुमति पत्र और अधिभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। सहायक महाप्रबंधक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अभाव में स्कूल को फंग्शनल सर्टिफिकेट जारी करना संभव नहीं है। इसलिए स्कूल के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।
स्कूल ने नहीं दिया प्रूफ
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल ने दो प्लाटों को मिलाकर भवन का निर्माण किया है। इसमें प्लाट संख्या 1 ए-ए और 1 ए-बी है। स्कूल की तरफ से प्लॉट संख्या 1ए-बी का अधिभोग प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल ने दोनों प्लाटों को मिलाकर निर्माण करने की अनुमति पत्र भी नहीं प्रस्तुत किया। इसलिए स्कूल द्वारा मांगी गई कार्यशीलता के आवेदन को निरस्त किया गया है।

अन्य खबरें