Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की महत्वाकांक्षी योजना फिलहाल ठप होती दिख रही है। इस परियोजना के लिए दो बार ग्लोबल टेंडर जारी किए गए, लेकिन रुचि की कमी के चलते यह योजना अब आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। योजना के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) को पत्र लिखकर सुझाव मांगे गए थे, जिससे नोटिस इंवाइटिंग टेंडर (एनआईटी) में आवश्यक बदलाव करके ग्लोबल टेंडर जारी किया जा सके। हालांकि नियाल से इस पर कोई जवाब नहीं आया, जिससे परियोजना की गति रुक गई है।
प्राधिकरण ने बनाई थी विस्तृत योजना
नोएडा के सेक्टर-151ए में प्रस्तावित इस हेलिपोर्ट परियोजना पर 43.13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। डिजाइन बेल 412 (12-सीटर) हेलिकॉप्टर के अनुसार तैयार किया गया था, जिसमें 5 हेलिकॉप्टरों के लिए पार्किंग एप्रन और वीवीआईपी जरूरतों के लिए 26-सीटर एमआई 172 हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की सुविधा शामिल थी।
क्यों रुकी योजना?
दो बार ग्लोबल टेंडर जारी होने के बावजूद सिर्फ एक कंपनी ने ही रुचि दिखाई। प्राधिकरण ने तीसरी बार एनआईटी में बदलाव करके टेंडर जारी करने की योजना बनाई थी। लेकिन इसे कंपनियों की रुचि के अनुसार "आर्थिक रूप से व्यावहारिक" नहीं बनाया जा सका।
चारधाम यात्रा के अलावा अन्य सेवाओं पर भी सवाल
हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए जिन शहरों को शामिल करने की योजना थी। उनमें मथुरा, आगरा, मसूरी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, अयोध्या, शिमला और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख स्थल शामिल थे। लेकिन कंपनियों को यह सेवाएं आर्थिक रूप से व्यवहारिक नहीं लगीं। अब नोएडा प्राधिकरण शासन से बातचीत कर इस योजना को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।