Big Announcement In Mahapanchayat Regarding Noida Farmer Movement 300 Farmers Gathered In Sisauli Noida District Administration Given Time Till December 22
नोएडा किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत में बड़ा ऐलान : सिसौली में जुटे 300 किसान, नोएडा जिला प्रशासन को 22 दिसंबर तक का समय
Noida News : नोएडा के किसानों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए किसान नेताओं की रिहाई को लेकर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। रविवार को लगभग 300 किसान संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सिसौली मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत को गौतमबुद्धनगर के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में किसान नेताओं ने आंदोलन के बाद की स्थिति पर चिंता जताई। किसान नेताओं ने 23 दिसंबर को आंदोलन के मुद्दे पर बड़ा ऐलान करने की बात कही। जिससे सरकार और प्रशासन के बीच दबाव बढ़ सकता है।
23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में होगा बड़ा निर्णय
इस दौरान बैठक में नरेश टिकैत ने नोएडा के किसानों को आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन के पास 22 दिसंबर तक का समय है। अगर इस समय सीमा के भीतर जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता, तो 23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में एक बड़ा निर्णय लिया जाएगा। टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दों पर शीघ्र वार्ता होनी चाहिए। इस समयावधि के बाद प्रशासन को आंदोलन के परिणामों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
129 किसान अब भी जेल में
नोएडा के किसानों को भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। नवंबर माह में किसानों ने इन मुद्दों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव शुरू किया था। जिसे बाद में दिल्ली कूच करके और भी सक्रिय किया गया। आंदोलन के दौरान 136 किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से 129 किसान अब भी जेल में हैं। किसान संगठनों का कहना है कि जेल में बंद किसानों की रिहाई और उनकी मांगों का समाधान हो, तभी स्थिति सामान्य हो सकती है।