NOIDA NEWS : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) इस समय भीषण जाम लगा हुआ है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) परी चौक से जाते समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 के नजदीक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लोग कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हुए है। शाम होने के कारण वाहनों का दवाब ज्यादा है। इसके अलावा दलित प्रेरणा स्थल से फिल्म सिटी की तरफ जाते समय भी भीषण जाम लगा हुआ है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस हालत संभालने की कोशिश कर रही हैं।
सेक्टर-150 के नजदीक भीषण जाम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 के नजदीक फ्लैट कॉरिडोर का काम चल रहा है। जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-150 के नजदीक करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है। शाम और आगामी त्यौहार होने के कारण वाहनों का दवाब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ज्यादा है।
दलित प्रेरणा स्थल पर वाहनों की लंबी कतार लगी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ही दलित प्रेरणा स्थल से फिल्म सिटी की तरफ जाते हुए मार्ग पर भी हजारों वाहन फंसे हुए हैं। करीब 3 किलोमीटर लंबा भारी जाम हुआ है। जिसके कारण GIP मॉल (The Great India Place) से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ भी भीषण जाम लगा हुआ है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद है, जो हालत को संभालने की कोशिश कर रही है।
विकास कार्य चल रहा है
आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर विकास कार्य भी चल रहा है। जिसके कारण अधिकतर जाम लगा होता है। जिसके कारण काफी बार रूट डायवर्ट भी काफी बार किया जा चुका है। एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का काम रात में भी किया जा रहा है। जो जाम लगने का एक मुख्य कारण है। कुछ समय पहले सेक्टर-145 के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े रोड रोलर से टकरा गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।