Women Day Special : नोएडा आईएमएस ने 'वोकल फॉर लोकल' की थीम पर बनाया महिला दिवस, नारी शक्ति को दिया यह संदेश

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | आईएमएस में महिला दिवस मनाया



Noida News : नोएडा के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में मंगलवार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को समानता और समान अवसर की थीम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों ने वोकल फॉर लोकल की थीम पर अपनी कला और कौशल को प्रदर्शित किया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।



महिला उद्यमियों ने अपनी प्रतिभा से अवगत कराया
आईएमएस की निदेशिका डॉ.कुलनीत सूरी ने सभी शिक्षकों और छात्रों को उनके सुखद और समृद्ध जीवन की कामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, "विगत दिनों में ऐसी कुछ प्रतिभाशाली महिलाएं रही है  जिन्होंने लीक से हटकर मानवीय मूल्यों की गरिमा को बनाए रखा। आज हम इस विशेष दिन पर अपने उस साथी को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।" वहीं, आज कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों ने हस्तशिल्प, भारतीय कला, आभूषण, साज-सज्ज और खान-पान को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा से अवगत कराया। 



नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समावेश विषय पर ध्यान 
वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आज के कार्यक्रम में समनता और समावेश विषय पर पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला स्वास्थ्य, शिक्षा और समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समनता और समावेश विषय पर ध्यान आकर्षित किया गया।



इन को किया गया सम्मानित 
आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों के लिए उड़ते पंख, संगीत द मीत और  दिल एंड मिल को सम्मानित किया गया। वहीं, आईएमएस की छात्रा सुयोगिता सूर्यवंशी और कृतिका चौधरी को उनके सफल स्टार्टअप के लिए सम्मान मिला। वहीं, उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्थान की अरूणिमा, आयुषी जैन, डॉ.राषि गर्ग और कोमल वर्मा को सम्मानित किया गया।

अन्य खबरें