Noida News : सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गई। जब ट्रैक पर एक पाइप जैसी संदिग्ध वस्तु नजर आई। सतर्कता बरतते हुए मेट्रो के चालक ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया। जिससे करीब 15 मिनट तक मेट्रो का संचालन बाधित रहा। इस घटना के चलते नोएडा-दिल्ली के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो का आवागमन प्रभावित हो गया। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला
यह घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मेट्रो चालक ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन के पास ट्रैक पर पाइप जैसी एक संदिग्ध वस्तु देखी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल सूचित किया गया। जांच दल ने मौके पर पहुंचकर वस्तु की बारीकी से जांच की, हालांकि इसमें कोई खतरनाक वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद मेट्रो को स्टेशन पर लाकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
15-20 मिनट तक लाइन हुई प्रभावित
इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15-20 मिनट का समय लगा। जिसके कारण ब्लू लाइन पर दिल्ली से आ रही अन्य ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ी। घटना के कारण मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। विशेषकर सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर ब्लू और मजेंटा लाइन का इंटरचेंज होता है।