Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वह दिन दूर नहीं कि आप ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहां से मुसाफिरों को ब्ल्यू लाइन और मजेंटा लाइन की सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56 किमी लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इसकी लागत 2254.35 करोड़ रुपए आएगी। इस परियोजना के लिए नोएडा प्राधिकरण फंडिंग करेगा। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। यह मेट्रो परियोजना नोएडा और आसपास के इलाकों की जनता के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा साबित होगी।
प्रोजेक्ट पर काम शुरू
आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। मेट्रो के रूट की अगर बात करें तो मेट्रो एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ चलेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो के दोनों और फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। एक एफओबी एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के सेक्टर से मेट्रो रूट की कनेक्टिविटी देगा। दूसरा एफओबी एक्सप्रेसवे के अंदर की तरफ के जो सेक्टर हैं, वहां के यात्रियों को सीधे जोड़ेगा। नई मेट्रो लाइन पर बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस परियोजना की मंजूरी में करीब एक वर्ष का समय लगेगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसमें लगभग चार वर्ष लगेंगे।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
फिलहाल लोगों को ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इस लाइन के बनने के बाद यात्रियों को आवागमन करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। इस रूट पर सामान्य मेट्रो चलाई जाएंगी।
नए मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली-एनसीआर के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। यह परियोजना इलाके की कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी। इस कॉरिडोर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क आपस में जुड़ जाएगा।
दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे सफर
नोएडा मेट्रो में यात्रा को और आसान बनाने के लिए एनएमआरसी और डीएमआरसी एक समान कार्ड लाने की योजना पर काम कर रही है। जिससे दोनों (डीएमआरसी और एनएमआरसी) में एक साथ सफर की जा सकता है। इसके सभी टेक्निकल इश्यू को दूर किया जा चुका है। जल्द ही ये कार्ड आ जाएगा। वहीं, यात्रा करने के लिए लोग गूगल प्ले स्टोर से नोएडा मेट्रो ऐप डाउनलोड करके टिकट बुक कर सकते हैं।