शाबाश नोएडा पुलिस : 'आज वो खत्म हो जाएगा' का हल करने वाली टीम को लक्ष्मी सिंह करेंगी सम्मानित, Video

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह



Noida News : उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल के द्वारा मॉनिटरिंग के दौरान उन्हें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिला। जिसमें फांसी का फंदा लगा एक युवक ने फोटो डालते हुए कहा था कि "आज वह खत्म हो जाएगा।" इसकी लोकेशन निकालकर गौतमबुद्ध नगर जनपद के सोशल मीडिया सेल को जानकारी दी गई। 
डीजीपी मुख्यालय की जांच में लोकेशन का पता चला
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय की जांच के मुताबिक इसकी लोकेशन ग्रेटर नोएडा के दनकौर में मिली। गौतमबुद्ध नगर सोशल मीडिया सेल ने दनकौर कोतवाली को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दनकौर पुलिस टीम युवक के घर पहुंची। 

युवक ही नहीं बल्कि परिवार को बर्बाद होने से बचाया : लक्ष्मी सिंह
युवक के घर जाकर पता चला कि युवक काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। उसके घर में पारिवारिक क्लेश था, जिसकी वजह से उसने यह पोस्ट डाला था। पुलिस ने काउंसलिंग करके युवक की जान बचाई है। लक्ष्मी सिंह का कहना है, "केवल युवक ही नहीं बल्कि एक परिवार को बर्बाद होने से बचाया गया है।" इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने काउंसलिंग करने वाली टीम को सम्मानित करने के लिए कहा है।

अन्य खबरें