अच्छी खबर : ऑपरेशन मुस्कान के जरिए बिछड़ों को मिला रही नोएडा पुलिस, गोंडा के किशोर को परिजनों से मिलाया

नोएडा | 3 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



गौतमबुद्ध नगर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े बच्चों को परिवारों से मिलाने का अभियान चला रही है। अब तक नोएडा पुलिस ने दर्जन भर बच्चों को परिवारों से मिलाया है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से लापता हुए 13 साल के किशोर को बरामद किया है। पुलिस ने किशोर के परिजन से संपर्क कर, उन्हें नोएडा बुलाया तथा किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया।


नोएडा पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक जुलाई को थाना फेस-3 पुलिस को सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन पर 13 साल का किशोर लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ग्राम भैंसहा, थाना कोडिया जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह दो जून को अपने घर वालों को बताए बिना दिल्ली घूमने के लिए आ गया था और यहां पर वह गुम हो गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने गोंडा पुलिस से संपर्क किया। 

पता चला कि स्थानीय थाने में किशोर की गुमशुदगी 29 जून को दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर के पिता से मोबाइल फोन से संपर्क किया। उन्हें नोएडा बुलाया गया। शुक्रवार को नोएडा पहुंचे पिता ने अपने बेटे की पहचान की तथा अपने साथ लेकर उसे वापस गए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया हुआ है। इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं। इसके तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश कर पुलिस उन्हें उनके परिजनों को सौंप रही है।

अन्य खबरें