NOIDA : आईपीएल की नीलामी में शिवम मावी का चयन बेस प्राइस से 15 गुना ज्यादा में हुआ है। बता दें 2018 में पहली बार उन्हें कोलकाता ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। चार साल लगातार कोलकाता टीम में खेलने के बाद 2022 में ही इसी टीम ने 7 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन जिसके बाद कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था। शुक्रवार भी उनकी पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही लगाई। 40 लाख से शुरू होकर 42 बोली लगने के बाद उनको गुजरात टाइटंस ने अंतिम बोली 6 करोड़ रुपये लगाकर खरीद लिया।
शिवम मावी का जन्म और शिक्षा
शिवम मवी का जन्म मेरठ के एक छोटे से गांव के मध्यवर्गीय गुर्जर परिवार 1998 में हुआ था और जब वह बेहद ही छोटे थे। तभी उनके माता-पिता उन्हें नोएडा में ले आए। यहां के ही सिटी पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है। वहीं, इस वक्त मावी अपने आगे की पढ़ाई कर रहे हैं और अपने खेल के साथ-साथ बीबीए का कोर्स कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शिवम मावी के पिता एक व्यापारी है और उनकी माता ग्रहणी है। शिवम मावी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं।
अंडर-19 से लेकर आईपीएल तक का सफर
शिवम मावी ने बहुत कम ही उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इस खेल में सफलता हासिल करने के बाद 2017 में मावी ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। जिसमें वह अंडर-19 के खिलाड़ी थे, जो मैच इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला गया था। उनके खेलने अंदाज को सभी पसंद करते हैं। साथ ही उनकी गेंदबाजों के बहुत से लोग दीवाने भी है। मावी एक ऑल राउंड खिलाड़ी है, जो गेंदबाजी के साथ बलेबाजी भी बहुत शानदार करते हैं। 140 किलोमीटर की रफ्तार के साथ स्विंग का अंदाज दुनिया भर में मशहूर है। 23 दिसंबर को आईपीएल के खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें शिवम मावी को 6 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस खरीदा है।हालांकि, पहले भी शिवम आईपीएल में खेल चुके है। उनकी इस कामियाबी से प्रदेश के सभी लोगों को उनसे भविष्य में आशाएं गर्व है।