बदलता नोएडा : अब शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे, लगाए जा रहे यह अत्याधुनिक उपकरण

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत शहर में 25 से अधिक स्थानों पर लगे कैमरों का ट्रायल जारी है। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह सेक्टर-94 स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचे। कंट्रोल रूम में व्यवस्था का जायजा लिया। योजना के तहत 84 चौराहों पर 1,065 मल्टीडाइमेंशनल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। जून अंत तक कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

पहले चरण में इन स्थानों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
पहले फेज में आम्रपाली गोल चक्कर, ओखला बर्ड मेट्रो स्टेशन, औषधि पार्क, एचसीएल, मयूर स्कूल, ओल्ड एचटीएमएस, महामाया फ्लाईओवर के नीचे, बॉटनकिल गार्डन, डिग्री कॉलेज तिराहा, सेक्टर-31-25 चौराहा, सेक्टर-32 सिटी सेंटर, सेक्टर-76, अट्‌टा पीर, सेक्टर-15, हाजीपुर, श्रमिक कुंज, सेक्टर-93, एल्डिको, सेक्टर-91 टी प्वाइंट और पाथवे समेत 25 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब यहां से लाइव फीड को कंट्रोल रूम से देखा जा रहा है। 

पूरे शहर में यह सारे उपकरण लगाए जाएंगे
इन जगहों पर लगाए गए कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम में बैठकर एसीईओ मानवेन्द्र सिंह ने लाइव डेमो देखा। उन्होंने कुछ सुझाव अधिकारियों को दिए हैं। आईटीएमएस योजना के लिए शहर में 76 पोल्स लगाए जा रहे हैं। इसमे चार भुजा वाले 272 केंटीलीवर, 20 गेट एंट्री, 102 जंक्शन बॉक्स और 273 स्मार्ट जंक्शन बाक्स लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 150 एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और 22 साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 106 किलोमीटर ड्रक्ट का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं, 60 किलोमीटर फाइबर ऑप्टिकल तार बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

अन्य खबरें