Noida News : बिहार के खगड़िया जिले से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। बिट्टू कुमार पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में सांसद वर्मा को उत्तर प्रदेश के नोएडा से फोन कर धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
सांसद के निजी सचिव ने करवाया मुकदमा दर्ज
साइबर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सांसद राजेश वर्मा के निजी सचिव विकास कुमार ने 28 अगस्त को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार बीते 13 अगस्त की रात डेढ़ बजे सांसद के निजी फोन नंबर पर एक कॉल आया था। जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी।
बिट्टू कुमार ने पूछताछ में बताया...
सांसद के निजी सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी जांच और निगरानी के बाद आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बिट्टू कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में नोएडा से कॉल किया था। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, जिससे घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके।