खास खबर : खाना चाहते हैं पॉकेट फ्रेंडली खाना तो नोएडा के इन जगहों पर जरूर जाएं, 20 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

नोएडा | 2 साल पहले | Sneha Mishra

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : दिलवालों की दिल्ली तो खाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन नोएडा भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं है। नोएडा ज्यादातर लंबी और ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है। वेल डेवलप्ड आईटी कंपनी और इंडस्ट्रीज इस जगह को सबसे अलग बनाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि नोएडा में ऐसे कई खूबसूरत और जबरदस्त कैफे हैं, जहां आप पॉकेट फ्रेंडली मील का लुफ्त उठा सकते हैं। जो आपके बजट और स्वाद दोनों को पसंद आएंगे। 

20 रुपए में भरपूर खाना
सिर्फ यहां के कैफे ही नहीं, बल्कि नोएडा के स्ट्रीट फूड भी यहां के स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चित है। अगर आप सुबह के नाश्ते की तलाश में हैं तो सड़क पर बाहर निकलते ही यहां के स्वादिष्ट व्यंजन आपको अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेंगे। लोगों के बेहतर और कई वर्षो के अनुभव के साथ कुछ ऐसी जगहों का नाम बताने जा रहे हैं, जहां आप मात्र 20 रुपए में स्वादिष्ट और भरपूर खाना खा सकते हैं। 

इलाहाबादी छोले समोसे
नोएडा सेक्टर-18 के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ये ना सिर्फ खाने के लिए बल्कि घूमने-फिरने और शॉपिंग करने के लिए भी एक बेहतर जगह है। नोएडा के सेक्टर-18 में बड़े-बड़े महंगे कैफे और रेस्तरां भी हैं, तो छोटे-मोटे स्वादिष्ट पॉकेट फ्रेंडली खाने के स्टॉल भी हैं। इन्हीं के बीच एक इलाहाबादी छोले-समोसे का स्टॉल है। जहां आप सिर्फ 20 रुपये में जबरदस्त छोले-समोसे का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां छोले-समोसे के साथ लाल, हरी चटनी और दही डालकर दिया जाता है। यहां समोसे और कचौड़ी भी मिलती है। और इन सब के साथ अदरक-इलायची वाली चाय का मजा ही अलग होगा। इसका पता हीरा स्वीट्स शॉप के सामने सेक्टर-18 नोएडा है। 

सेक्टर-38 के मशहूर छोले भटूरे
छोला भटूरा दूसरा ऐसा नाश्ता है, जिसे दिल्ली-एनसीआर के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप किसी महंगे कैफे या रेस्टुरेंट में जाते हैं, तो वहां आपको एक प्लेट छोले भटूरे 150 से कम में नहीं मिलेगी। लेकिन अगर यही छोले भटूरे बेहतर स्वाद के साथ आपको मात्र 20 रुपए में इस स्टॉल पर मिल जाएगी। और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने छोले की प्लेट भरवा सकते हैं। इसके साथ आलू, अचार और हरी मिर्च (हरी मिर्च खाने के फायदे) सर्व की जाती है। यहां पर भटूरे पनीर की स्टफिंग वाले भी मिलते हैं जो स्वाद में काफी अच्छे होते हैं। इसका पता नोएडा सेक्टर-38 ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल के पास है।

बिहारी लिट्टी चोखा
दिल्ली-एनसीआर में यूपी और बिहार के काफी लोग बसे हुए हैं। और वो अपने लोकप्रिय भोजन लिट्टी चोखा को काफी याद भी करते होंगे, लेकिन अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप मात्र 20 रूपए में देशी घी में डूबे हुए लिट्टी का आनंद ले सकते हैं। सावित्री मार्केट में ऐसे बहुत से स्टॉल लगे हैं, जहां लिट्टी को देसी घी और कुछ जगहों पर मक्खन में डुबोकर आलू और बैंगन के भर्ते के साथ परोसा जाता है। इसके साथ तीखी हरी चटनी और मिर्च और प्याज का कॉम्बिनेशन स्वादिष्ट लगता है। इस स्टॉल पर आपको साथ ही मलाई चाप भी मिलेगा, जिसकी कीमत मात्र 50 रुपए है।

अन्य खबरें