Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा
Noida News : गौतमबुद्ध नगर के 18 केंद्रों पर पांच दिन पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
इस बार परीक्षा पूरी होने की उम्मीद
युवाओं में इस परीक्षा को लेकर फिर जोश की भावना उत्पन्न हो गयी है। इसको लेकर युवा करीब 6 साल से तैयारी कर रहे हैं। हर युवा के दिल में जो खाकी का सपना है, क्या वो इस बार पूरा हो सकता है। वहीं, हीं पहली बार पुलिस की परीक्षा सरकारी और एडेड कॉलेज में कराई जाएगी। फरवरी में पुलिस का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को बोर्ड द्वारा निरस्त कर दिया गया था। अब परीक्षा को दोबारा से कराया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर में 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। लाखों युवाओं का फिर खाकी का सपना पूरा हो सकता है।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों को चयनित कर लिया गया है। परीक्षा की तैयारी की जा रही हैं। कक्षाओं में सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस भी तैनात रहेगी।