Noida : समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी से डिंपल यादव और खतौली विधानसभा से मदन भैया के ऐतिहासिक जीत पर शहर में जश्न मनाया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस जीत के साथ कार्यकर्ताओं ने लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है।
कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल : सुनील चौधरी
समाजवादी पार्टी नेता सुनील चौधरी ने कहा कि दोनों जगह पर हुई जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। यह जीत लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से 60 सीट जीतकर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगी।
यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान रेशपाल अवाना, योगेश भाटी, गौरव कुमार यादव, सुशीला भारती, बबली शर्मा, जय वीर बाबा, सुमित अंबावत, कुलदीप शर्मा, बब्बू यादव, गौरव यादव, रेणुका मेथी, गुड्डू , मुमताज आलम, रितेश दुग्गल, विपुल जौहरी, शमशाद, अमित, दिलशाद, कमल सिंह, सतपाल यादव, अंकित गुप्ता, नरेंद्र, आशीष कुमार दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।