नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में मारपीट : रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने तोड़ा जूनियर का दांत, वीडियो वायरल

नोएडा | 2 दिन पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | जूनियर छात्रों के साथ मारपीट



Noida News : नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी (Maharishi University) में एक चौंकाने वाला रैगिंग का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ मारपीट और रैगिंग का मामला सामने में आया है। पीड़ित छात्र ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये है पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार, 13-14 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे आदर्श त्रिपाठी और उनके सहपाठी अपने कमरा नंबर 411 में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान कमरा नंबर 311 के कुछ सिनियर छात्र - पीयूष कुमार, विशाल तिवारी, विशाल मिश्रा, शुभांश ठाकुर, राज सुमन, विक्रम राव, दीपांशु वर्मा और राज दुबे - जबरन कमरे में घुस गए। पीड़ित छात्र के अनुसार, सिनियर्स ने पहले रैगिंग शुरू की और विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इस हमले में पीड़ित का एक दांत टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार 
पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में अपनी जान का खतरा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

अन्य खबरें