नोएडा में बाल विवाह : 14 साल की किशोरी ने रिश्ता होते ही छोड़ा घर, पुलिस बनी फरिश्ता

नोएडा | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक बाल विवाह का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दंपति अपनी 14 साल की बेटी की शादी करना चाहता था। लेकिन किशोरी को यह मंजूर नहीं था। उसने रिश्ता होने के बाद अचानक घर छोड़ दिया। वह घर से 60 हजार रुपये लेकर अपनी चचेरी बहन के साथ मौसी के घर पहुंच गई। उधर, दंपति ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद किशोरी को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। 

16 अक्टूबर  को छोड़ा घर 
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से औरैया जिले की रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव बिशनपुरा में किराए के मकान में रहती है। परिवार में पति के अलावा 14 साल की बेटी और सात साल बेटी है। पति-पत्नी दोनों एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बड़ी बेटी आठवीं और छोटी कक्षा दो में पढ़ती है। दोनों सुबह काम पर निकल जाते हैं और शाम को घर लौटते हैं। पीड़िता ने बताया कि 16 अक्टूबर  की शाम घर लौटने पर पता चला कि बड़ी बेटी घर पर नहीं है। अलमारी चेक की तो उसमें से 60 हजार रुपये गायब थे। 

रिश्तेदार किशोर के खिलाफ दर्ज कराया केस 
पीड़िता ने रिश्तेदार किशोर पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। जांच में पता चला कि किशोरी गांव बहलोलपुर में रहने वाली अपनी 15 वर्षीय चचेरी बहन के साथ गई थी। दो-तीन दिन घूमने के बाद दोनों औरैया पहुंच गए। 

माता-पिता कराना चाहते थे शादी 
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते हैं, जबकि वह अभी पढ़ना चाहती है। उसने कई बार खुद को नाबालिग बताकर विरोध किया, लेकिन वे जल्द ही उसकी शादी करने की तैयारी कर रहे थे। जिसके चलते उसने घर छोड़ने का फैसला किया। उसने अलमारी में रखे 60 हजार रुपये लेकर लिए और घर से निकल गई। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किशोरी को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। किशोरी ने माता-पिता पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। अब किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। ताकि उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।

अन्य खबरें