Tricity Today | नोएडा में सड़क पर खड़े 'यमराज' को घसीटकर ले गई ट्रैफिक पुलिस
Noida News : आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर देखने को एक बार फिर मिला है। नोएडा के सेक्टर-71 अंडरपास पर एक खराब क्रेन खड़ी हुई थी। इसका लेकर ट्राईसिटी टुडे ने खबर प्रकाशित की थी। इस दौरान नोएडा ट्रैफिक पुलिस खराब क्रेन को हाइड्रा क्रेन की मदद से खींचकर ले गई। यह "यमराज" रूपी क्रेन काफी समय से खड़ी हुई थी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन को मौके से हटाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता हो सकता था।
क्रेन हादसे को दावत दे रही थी
दरअसल, सेक्टर-71 अंडरपास पर एक क्रेन खराब अवस्था में खड़ी हुई थी। इसके मालिक के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस क्रेन की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। जिसमें लिखा गया है यह क्रेन हादसे को दावत दे रही है। इसको लेकर ट्राईसिटी टुडे ने खबर प्रकाशित की।
पुलिस ने "यमराज" वाले क्रेन को हटाया
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि यह क्रेन काफी समय से अंडरपास के नीचे खड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रैफिक पुलिस ने दो हाइड्रा के माध्यम से खराब क्रेन को मौके से हटा दिया है। फिलहाल यातायात संबंधी कोई भी परेशानी नहीं है। उन्होंने बताया कि मौके पर कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा अगर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस को कोई ऐसी जानकारी मिलती है तो तत्काल मदद पहुंचाई जाती है।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर 5 लोगों की मौत
आपको बता दें कि रविवार को नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 6:00 बजे एक बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में एक कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार कार नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही थी। रास्ते में सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार नोएडा एक्सप्रेस के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। वह ट्रक खराब अवस्था में खड़ा हुआ था। इस घटना में गाड़ी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें बाप-बेटा और मां भी शामिल थे। सभी एक ही परिवार के लोग थे।