गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव : क्या खुलेगा और बंद रहेगा, खबर पढ़कर कंफर्म करें 

नोएडा | 10 दिन पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) होने जा रहे हैं। मतदान कर्मी फेस टू थाना स्थित फूल मंडी पर ईवीम लेने पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि चुनाव के दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। अगर आप भी इस सवाल में फंसे हुए हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें।

26 लाख वोटर 26 अप्रैल को करेंगे मतदान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वाले गौतमबुद्ध नगर में 26 लाख वोटर 26 अप्रैल को मतदान करने वाले हैं। इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर जिले के स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे। लेकिन शनिवार को सब खुल जाएगा और सामान्य रूप से काम चलेगा। कई स्कूलों में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। इन सब में शराब की दुकानें बंद कर दी गयी है। दो दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, जिले के कुछ अस्पतालों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फ्री इलाज के लिए भी कहा है। इसके आलावा सारी दुकानें खुली रहेगी। 

दफ्तर में छुट्टी का ऐलान 
कारखाने और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वह शुक्रवार को कर्मियों को को पैड लीव दे ताकि वह वोट डालने जा सके। ऐसी प्रतिक्रिया मिली है कि कुछ कर्मचारी वोट देने नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि वह काम पर फंस जाएंगे। इसीलिए वह निर्णय लिया गया है बता दे कि दफ्तर भी अपने कर्मचारियों को आधे हाफ डे या पूरे दिन की छुट्टी देगा। 

इन आठ जिलों में होगा मतदान 
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा ग्रेटर नोएडा के 50 से अधिक रेस्टोरेंट डेमोक्रेसी डिस्काउंट भी दे रहे हैं। जिसमें 20% से ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दे दूसरे चरण में कि यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और बुलंदशहर में चुनाव होने जा रहे हैं। 

कौन सी विधानसभा में कितने वोटर
सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा क्षेत्र में है। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26,75,148 मतदाता हैं। इसमें से सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा बुलन्दशहर जिले में आती है। 

चुनावी कार्यक्रम इस प्रकार है
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी। उसके बाद 4 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। आगामी 5 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा और 4 जून 2024 को मतगणना होगी। इसको लेकर जिले लेवल पर तैयारी शुरू हो गई है।

अन्य खबरें