मेयर चुनाव सहारनपुर : सहारनपुर में बसपा से कौन करेगा हाथी की सवारी, इमरान मसूद या हाजी फजलुर्रहमान, चर्चा हुई आम

Tricity Today | मेयर चुनाव सहारनपुर



Saharanpur News : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। सभी दल तैयारी में जुट गई है। पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं दूसरी तरफ सहारनपुर में एक ही पार्टी के दो बड़े पदाधिकारी मेयर पद के लिए अपने परिजनों के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। इस रेस अपने परिजनों को लेकर वेस्ट यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद और सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान है। दोनों प्रत्याशी मायावती की पार्टी बसपा से अपने खास लोगों को चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

सोशल मीडिया पर किया ऐलान
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है, “अल्लाह जिसे चाहे उसे मिलती है, इज़्ज़त को दुकानों से ख़रीदा नहीं जाता।” इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने की बात कही है। वहीं कद्दावर नेता इमरान मसूद की तरफ से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके तरफ से लिखा गया है कि 4 मई को निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही सभी साथी जी जान से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

कौन होगा मायावती का भरोसेमंद प्रत्याशी
वर्तमान में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सहारनपुर में बसपा के दो उम्मीदवार मैदान में उतर कर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं। दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती किस प्रत्याशी को हाथी की सवारी करवाती हैं।

चर्चा हुई आम
सहारनपुर में चर्चा चल रही है कि इमरान मसूद अपने भाई शाहजहां की पत्नी खतीजा मसूद को चुनाव में उतारना चाहते हैं। दूसरी तरफ सांसद हाजी फजलुर्रहमान अपने बेटे मोनिस राजा के लिए टिकट मांग रहे हैं। हालांकि दोनों बसपा के बड़े नेता हैं। सहारनपुर के लोगों का कहना है कि आखिर एक म्यान में दो तलवारें कैसे रहेंगी। बसपा की गुटबाजी में किसका टिकट फाइनल होगा। यह देखने वाली बात होगी।
 

अन्य खबरें