बेहद दुखद : नोएडा में महिला कम्प्यूटर इंजीनियर ने की खुदकशी, कोरोना में चली गई तीन लाख रुपए महीना की नौकरी

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | Symbolic Photo



Noida News : नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली कम्प्यूटर इंजीनियर महिला ने सुसाइड कर लिया है। कोरोना महामारी के दौरान महिला की नौकरी चली गई थी। तब से वह दबाव में थीं। मिली जानकारी के मुताबिक महिला इंजीनियर की तनख्वाह तीन लाख रुपए महीना थी। परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुबह पति ने फांसी पर लटका देखा पत्नी का शव
सेक्टर-113 थाना के एसएचओ शरद कांत ने बताया कि सेक्टर-74 में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में 32 वर्षीय क्षमा मन्हास अपने परिवार के साथ रहती थी। मंगलवार की सुबह क्षमा के पति अनिरुद्ध उपाध्याय ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

अक्टूबर 2021 में चली गई थी नौकरी
एसएचओ ने बताया कि मौके पर जाकर देखा कि क्षमा मन्हास का शव फांसी पर लटका हुआ है। पुलिस ने महिला के शव को फांसी ने नीचे उतारा। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका एमसीए पास थी। वह एक आईटी कंपनी में सीनियर पद पर कार्यरत थी। वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में उनकी नौकरी छूट गई, तब से वह मानसिक तनाव में रहती थी। 

मायके वालों ने नहीं दी शिकायत
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि बेरोजगारी से तंग महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षमा की तनख्वाह 3 लाख रुपए प्रति माह थी। नौकरी जाने से उसको गहरा झटका लगा। जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

अन्य खबरें