नोएडा में महिला व्हीलचेयर बास्केट बॉल कैंप संपन्न : यूएन एंबेसडर ने भी किया अभ्यास, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

नोएडा | 10 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | महिला व्हीलचेयर बास्केट बॉल कैंप का समापन सोमवार को समापन हो गया।



Noida News : नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय भारतीय महिला व्हीलचेयर बास्केट बॉल कैंप का समापन सोमवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर यूएन एंबेसडर शोंबी शार्प बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

टीम का बढ़ाया हौसला
व्हीलचेयर बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वरुण अहलावत ने कहा कि आज अंतिम दिन जिस तरह यूएन एंबेसडर और नोएडा के सामाजिक लोगों ने कोर्ट पर पहुंचकर टीम का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाया है, इससे टीम निश्चित ही थाईलैंड में होने वाली एशिया ओसियाना जोन चैंपियनशिप में तिरंगा लहराएंगी।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
कैंप के अंतिम दिन नोएडा इंडोर स्टेडियम के संचालनकर्ता सिक्योरिटी सॉल्यूशन की सीईओ अनीता अरोड़ा, डीएसओ अनिता नागर, मदरलैंड अस्पताल के सीईओ डॉ. बबीत कुमार, इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेडक्रॉस से चारु शर्मा, एवियर एजुकेशनल हब के चेयरमैन संदीप सिंह, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और फोनरवा की नवनियुक्त टीम ने बास्केट बॉल कोर्ट पर पहुंचकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं।

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर टीम के सलाहकार लोकेश चौहान और अमित सिंह, कोच कैप्टन लुईस जॉर्ज, मैनेजर कलवा राधा राव, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. भारती शर्मा, यूनुस खान और अंकुर शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें