Noida News : सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएगा वाईएसएस फाउंडेशन, बैठक में लिया निर्णय

नोएडा | 1 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | बैठक



Noida News : वाईएसएस फाउंडेशन और नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सेक्टर-15ए में एक बैठक आयोजित की। जिसमें गरीब और हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई। बैठक में दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और उन्हें इनका लाभ लेने में मदद करने के लिए दोनों संगठन मिलकर काम करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर होगा जारी
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दोनों संगठन मिलकर गरीबों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जिस पर लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, दोनों संगठन मिलकर जन सेवा केंद्र की सहायता से गरीबों के लिए एक कैंप भी आयोजित करेंगे। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर से कॉमन सर्विस सेंटर के मैनेजर पंकज शर्मा ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। जहां लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जरूरतमंदों की हित में करेंगे काम : सचिन गुप्ता
बैठक में वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि वे गरीबों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे इस दिशा में लगातार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सरकार भी गरीबों के लिए और अधिक योजनाएं शुरू करेगी। योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का काम हम लोग करेंगे। इस बैठक में नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन 15A के अध्यक्ष राकेश खन्ना, कॉमन सर्विस संचालक पंकज मिश्रा, नीलम गुप्ता, अनिल चौधरी, राहुल कुमार और तेजस गुप्ता समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें