Tricity Today | इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की शानदार पहल
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले अधिवक्ताओं के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्रनाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने कहा कि हाईकोर्ट बार इसके अलावा कोरोना से पीड़ित अन्य अधिवक्ताओं को भी अब तक दस लाख रुपए आर्थिक मदद दे चुका है।
प्रयागराज कोरोना महामारी के संक्रमण से मरे 17 अधिवक्ताओं के आश्रितों को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। वहां मौजूद कार्यकारिणी के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने इस कदम की सराहना की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर हाईकोर्ट में ही अधिवक्ताओं के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। अधिवक्तागण पंजीकरण कराकर हाईकोर्ट परिसर में बने इस वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित अधिवक्ताओं की सहायता के लिए हाईकोर्ट बार हमेशा तत्पर है। इसके लिए उनकी कार्यकारिणी ने एक आपदा योजना भी बनाई है। इसी के तहत ही दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवार वालों को यह आर्थिक सहायता दी जा रही है। बार एसोसिएशन ने पहली बार इस तरह के कदम उठाएं हैं।