प्रयागराज : बैंक में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया, लाखों का सामान जलकर राख

Tricity Today | बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग



प्रयागराज : शहर में जार्जटाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिस बिल्डिंग में बीओबी की रीजनल ऑफिस है और यहां केवल प्रशासनिक काम होते हैं। उसमें से धुआं निकलते देख आसपास के रहने वाले लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी‌। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंचीं और घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने से वहां अंदर रखे दस्तावेज, फर्नीचर, एसी और कंप्यूटर आदि जल गए हैं। इससे लाखों का नुक़सान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

टैगोर टाउन में बीओबी के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग
टैगोर टाउन इलाके में द्वारका भवन की दूसरी मंजिल पर बैंक ऑफ बड़ौदा का क्षेत्रीय कार्यालय है। बुधवार सुबह बैंक के कार्यालय से धुआं उठते देख यहां आसपास रहने वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फिर देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी। बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझाने के लिए बीस अग्निशमन कर्मचारियों की टीम और कई फायर टैंकर इस काम में लगाए गए। चारों तरफ धुंआ भरा हुआ था इसके कारण बैंक की खिड़की का शीशा तोड़कर दमकल कर्मियों ने वहां से फायर टेंडर से पानी डालना शुरू किया। सूचना पाकर बैंक के अधिकारी भी वहां मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

लगभग 4 घंटे लगे आग बुझाने में
आग बुझाने के प्रयास में लगे आठ फायर टैंकर और अग्निशमन कर्मियों ने लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बैंक कार्यकाल में रखे दस्तावेज, फर्नीचर, एसी और कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कई बैंकों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें यूपीएस सिस्टम से ही शॉर्ट सर्किट हुआ है।

अन्य खबरें