प्रयागराज : मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद नीचे उतारा, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक



प्रयागराज : शहर के सलोरी इलाके में पारिवारिक कलह को लेकर एक युवक टेलीफोन टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर ही हंगामा शुरू कर दिया जिससे वहां से गुजर रहे लोगों में खलबली मच गई। वह दोनों हाथ छोड़कर नीचे कूदने की धमकी बार-बार दे रहा था। इससे वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक को टावर पर चढ़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर कर्नलगंज पुलिस वहां पहुंचकर युवक को नीचे उतारने की कोशिश करने लगी। लेकिन युवक उतरने का नाम नहीं ले रहा था बल्कि टावर पर अपना सिर पटकने लगा। इससे उसके सिर में चोट भी लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के घंटों मशक्कत के बाद उसको टावर नीचे उतारा जा सका।

कर्नलगंज थाना अंतर्गत सलोरी स्थित मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग भी मौके पर आ गये। वहां मौजूद परिवार के लोगों ने तेज आवाज देकर उसे समझाने में जुटे रहे। काफी देर तक हंगामे के बाद लोगों ने सीढ़ी लगाकर युवक को टावर से नीचे उतारा। मोबाइल टावर से नीचे आने पर पुलिस ने उसे सिर में लगी चोट के कारण इलाज के लिए तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल भिजवाया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज का कहना है कि युवक का परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके कारण और टावर पर चढ़ा था उसे मोबाइल टावर से उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया है उसके सिर में कुछ चोट आयी है।

अन्य खबरें