Uttar Pradesh: एडेड जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक भर्ती का संशोधित कार्यक्रम घोषित, कुल पदों की संख्या 1894, ऐसे करें आवेदन, यह हैं परीक्षा और परिणाम की तारीख

Google Image | शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में संशोधित कार्यक्रम जारी



उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के भर्ती के लिए 18 फरवरी को जारी होने वाले शेड्यूल में बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 25 फरवरी को भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। परीक्षार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च 2021 से कर सकेंगे। जबकि, पहले 18 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाना था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होने वाली थी। लिखित परीक्षा की तिथि 11 अप्रैल निर्धारित थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक लिखित परीक्षा अब 18 अप्रैल को होगी और फाइनल रिजल्ट 18 मई को प्रस्तावित है।

परीक्षा स्कीम और समय
उत्तर प्रदेश एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य सरकार द्वारा पहली बार परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा की संशोधित कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा को राज्य परीक्षा नियामक प्राधिकारी आयोजित करायेगा। सहायक अध्यापक पद के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में 150 अंकों का एक ही प्रश्नपत्र होगा, जबकि प्रधानाध्यापक के पद पर भर्ती के लिए दो प्रश्नपत्र होंगे। इसका प्रथम प्रश्नपत्र 150 अंकों का और द्वितीय प्रश्नपत्र 50 अंकों का होगा। परीक्षा की तारीख 18 अप्रैल समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सहायक अध्यापक पद के लिए और दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक प्रधानाध्यापक पद के लिए होगी।

पूरा कार्यक्रम
रिक्त पदों की कुल संख्या - 1894
प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल और सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल
ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 25 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा 3 मार्च 2021
पंजीकरण की अंतिम तारीख 17 मार्च 2021
आवेदन पूर्ण रूप से सम्मिट के लिए अंतिम तारीख 19 मार्च 2021
लिखित परीक्षा की तिथि 18 अप्रैल 2021 और अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख 18 मई 2021 प्रस्तावित है। अनिवार्य योग्यता सीटीईटी या यूपी टीईटी है।

अन्य खबरें