यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AIMIM ने सातवीं सूची में 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे, ओवैसी ने लखनऊ से 2 प्रत्याशी उतारे

Google Image | Owaisi



Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बता दें कि लखनऊ से असीम वकार और सलमान सिद्दीकी को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। इसके साथ AIMIM की सूची 3 हिंदुओं को भी जगह मिली है।

AIMIM 53 प्रत्यशियों का कर चुकी ऐलान
AIMIM ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 16 जनवरी को जारी की थी। पार्टी ने इस सूची में नौ नामों का ऐलान किया था। तब पार्टी ने लोनी, गढ़ मुकेश्वर, धौलाना, सिवाल खास, सरधना, किठौर, बेहट, बरेली और सहारपुर देहात सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं छठी लिस्ट में रईस मलिक कांठ, मोहिद फरघानी, वाकी रसीद, मौलाना एहतेशाम राजा हाशमी, नौशाद कुरेशी, आसिफ इकबाल, दिलदार गाजी, अलाउद्दीन सीसामाऊ बनाया गया था। बता दें कि AIMIM की तरफ से 53 प्रत्याशियों को टिकट दिया जा चुका है।

अन्य खबरें