UP Election 2022 : चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू कर दी गई है। ऐसे में चुनाव आयोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी भी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। जिसके लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल (C-VIGIL) ऐप को लॉन्च किया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अगर कहीं आचार संहिता और चुनाव में धांधली हो रही है तो इस पर वीडियो या फोटो अपलोड करते शिकायत कर सकता हैं। शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग 100 मिनट के अंदर इस पर कार्रवाई करेगा।
3 साल से कर रहा है चुनाव आयोग इस ऐप का इस्तेमाल
चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप को 3 साल पहले लांच किया था। इस ऐप को पहली बार 2019 में कर्नाटका के विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद से इस ऐप का इस्तेमाल लगातार किया जा रहा है। इस ऐप की मदद से वोटर चुनाव में हो रहे नियमों के उल्लंघन की शिकायत आसानी से कर सकता है। इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस फोन दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। एप पर शिकायत करने के लिए कैमरे और जीपीएस की जरूरत होती है। पिछले 3 साल से चुनाव आयोग सभी तरह के चुनावों में इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा है।
इस तरह कर सकते हैं ऐप पर शिकायत
इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए शिकायतकर्ता का नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। जिसके बाद ओटीपी की मदद से वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऐप पर फोटो या वीडियो के जरिए शिकायत कर सकते हैं। ऐप पर आप 2 मिनट तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। साथ ही आपको एक बॉक्स भी दिया जाएगा जिसमें शिकायतकर्ता लिखित रूप से भी शिकायत कर सकता है।
गोपनीय होगी पहचान
ऐप पर शिकायतकर्ता जो फोटो या वीडियो अपलोड करता है, उससे जगह की लोकेशन का पता चल जाता है। फोटो या वीडियो अपलोड करने के बाद शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलती है। जिसके जरिए आप फॉलोऑफ ट्रैक कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। पहले से बनी हुई वीडियो या फोटो अपलोड नहीं किए जा सकते। शिकायत करने के लिए आपको ऐप के जरिए ही वीडियो बनाकर या फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी और वह वीडियो फोन की गैलरी में भी सेव नहीं होगी।