कौन जीतेगा यूपी ! आज हम आपको मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट पर लेकर आए हैं। इस इलाके के कवाल गांव से शुरू हुए बवाल के बाद वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे हुए थे। जिनकी वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण चरम पर था। फिलहाल यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सिंह सैनी हैं। खतौली सीट पर 2,98,738 वोटर थे। इनमें से विक्रम सिंह सैनी को 94,771 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को 63,397 और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शिवन सिंह सैनी को 37,380 वोट मिले थे। इस तरह आप देख सकते हैं कि विक्रम सिंह सैनी ने मैदान में सजातीय उम्मीदवार होने के बावजूद करीब 31,000 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
अब अगर आने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस निर्वाचन क्षेत्र में जाट, सैनी, गुर्जर और अल्पसंख्यक मतदाताओं का बाहुल्य है। दलित वोटर भी निर्णयक स्थिति में हैं। अल्पसंख्यक वोटर पूरी तरह समाजवादी पार्टी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे जाट मतदाता इस बार थोड़े नाराज नजर आते हैं। इस इलाके में किसान आंदोलन का असर साफ दिखता है। हालांकि, पिछले चुनाव में विक्रम सिंह सैनी की जीत का अंतर अच्छा खासा था, लेकिन अगर जाट और मुस्लिम मतदाताओं ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन का समर्थन किया तो भाजपा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।