यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : गौतमबुद्ध नगर में बने 243 मॉडल बूथ, सबसे पहले वोट देने वाले को मिलेगा यह खास तोहफा

Tricity Today | बनाए गए सेल्फी प्वाइंट



Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रथम चरण कल 10 फरबरी को मतदान होगा हैं। ऐसे मे जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा इस बार जिले की तीनों सीटों पर मॉडल बूथ बनाए गए हैं। प्रशासन ने जिले में ऐसे 243 बूथ बनाए हैं। इन बूथों पर मतदाताओं को खास सुविधाएं प्राप्त होंगी। वोटरों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन ने हर मॉडल बूथ पर सेल्फी प्वाइंट, समाचार पत्र और पानी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इन बूथों पर लोगों को उत्सव जैसा माहौल मिलेगा।

पहले मतदाता से कराया जाएगा मॉडल बूथ का उद्घाटन
आपको बता दें कि मॉडल बूथ पर सबसे पहले मतदान करने आने वाले व्यक्ति से ही इन बूथों का उद्घाटन कराया जाएगा। जिस के संबंध में सभी टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही मतदाताओं को वेलकम अखाड़ा और फूल के गुलदस्ते दिए जाएंगे। हर बूथ पर 18 से 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को वेलकम कार्ड दिए जाएंगे, ताकि वह प्रोत्साहित हो सके। 

ये खास सुविधाया होगी प्राप्त 
जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा सीट नोएडा, दादरी और जेवर में कुल 50 मतदान केंद्रों पर मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर 243 भूतों को मॉडल बूथ बनाया जाएगा। यहां पर लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई मिलेगी। इन पर साफ सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। साथ ही बूथों को गुब्बारों और फूलों से सजाया जाएगा। मतदान केंद्र पर धीमी आवाज में संगीत बजेगा, मतदाताओं के लिए बैठने का इंतजाम, कई स्कूलों की तरफ से बूथों पर नाश्ते की व्यवस्था और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। 

सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गया
इसी तरह दादरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-1 में फादर एंजल पब्लिक स्कूल में एक मॉडल बूथ बनाया गया है। यहां पर मतदान के लिए आए हुए लोगों का खास ध्यान रखा जाएगा। साथ ही लोगों को यहां पर कई सुविधाएं प्राप्त होंगी। मतदान केंद्र पर लोगों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। 

हर मतदान केंद्र पर एक कोविड-19 हेल्प डेस्क
जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के सभी तैयारियां कोरोना को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर इस बार हर मतदान केंद्र पर एक कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस बार चुनाव में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चुनाव की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है। ताकि वह कोरोना से बचाव कर सकें। साथ ही सभी मतदाताओं की स्क्रीनिंग कर और लक्षणयुक्त मतदाताओं को अलग से बनाए गए बूथ पर मतदान के लिए भेजा जाएगा। 

हर बूथ पर एक ही ई-वीएम मशीन 
इस बार जिले की तीनों सीटों पर 39 प्रत्याशियों विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जिले की हर सीट पर 15 से कम उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इस बार सबसे अधिक 14 प्रत्याशी दादरी विधानसभा सीट पर हैं। नोएडा से 13 और जेवर से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में हर बूथ पर केवल एक ही ई-वीएम मशीन का ही इस्तेमाल होगा। अगर किसी सीट पर 15 से अधिक प्रत्याशी होते हैं तो ऐसे में हर बूथ पर दो ई-वीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस बार जिले की तीनों सीटों पर 15 से कम प्रत्याशी हैं।  

इस लिये बढ़ाई गई बूथों की संख्या 
इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर बूथ पर केवल 1,250 मतदाता ही मतदान कर सकते हैं। ऐसे में बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है। तीनों विधानसभा सीटों पर 82 हजार नए मतदाता जुड़े हैं। जिसके बाद जिले में 16.23 लाख मतदाता हो गए हैं। पहले जिले में 1,754 बूथ थे, लेकिन नए मतदाताओं के सूची में नाम जोड़ने से बूथों की संख्या बढ़ाकर 1,840 कर दी गई है। हर बूथ पर एक ही ई-वीएम मशीन का इस्तमाल होगा।

दादरी विधानसभा में मॉडल केंद्र
 

मॉडल मतदान केन्द्र का नाम व पता

मॉडल मतदान केन्द्र बूथ / भाग की संख्या

सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा 

09 (591 से 599 तक)

एस्टर पब्लिक स्कूल, डेल्टा-2, ग्रेटर नोएडा

03 (581 583) 

जेपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ओमेगा-1, ग्रेटर नौएडा

07 (610 से 616 तक) 

मंथन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

04 (10 से 13 तक

कौशल्या वर्ल्ड स्कूल, पीआई-2, ग्रेटर नोएडा

02 (569 से 570) 

मॉडर्न स्कूल, डेल्टा-1, ग्रेटर नोएडा 

04 (577 से 580 तक) 

बनस्थली पब्लिक स्कूल, जीटा-1

02 (564 से 565 तक) 

गौर इन्टरनेशनल स्कूल, विंग गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा

05 (24 से 28 तक)

गगन पब्लिक स्कूल, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

04 (06 से 09 तक) 

रियॉन इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा

03 (33 से 35 तक)

लोटस बैली इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

02 (43 से 44 तक)

सर्वोत्तम इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

03 (40 से 42 तक)

दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेटर नोएडा वेस्ट

04 (99 से 102 तक) 

गौर इन्टरनेशनल स्कूल, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

10 (14 से 23 तक) 

रियॉन इन्टरनेशनल स्कूल, बीटा-1, ग्रेटर नोएडा

04 (532 से 535 तक) 

फादर प्रैल स्कूल, बीटा-1, ग्रेटर नोएडा

10 536 से 345 तक) 

एस० के०एस० वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

05 (45 से 49 तक) 

• जे०पी० पब्लिक स्कूल, जे०पी० ग्रीन्स, ग्रेटर नोएडा

01 (590)

प्रज्ञान संगल, यामान शेटर नोएडा

04 ( 546 549 तक)

स्कोलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल, आमीकोन-1 ग्रेटर नोएडा  

04 (573 से 576 तक)


नोएडा विधानसभा में मॉडल केंद्र
 

मॉडल मतदान केन्द्र का नाम व पता 

मॉडल मतदान केन्द्र बूथ / भाग की संख्या

भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मन्दिर, सैक्टर-12, नौएडा   

08 (23 से 30 तक) 

समरविले स्कूल, सैक्टर-22, नौएडा

04 (83 से 86 तक) 

आर० के० मॉडर्न स्कूल, सी-75ए, सैक्टर-55, नौएडा

06 (107 से 112 तक)

डी०ए०वी० स्कूल, ए-53, सैक्टर-56, नौएडा

08 (113 से 120 तक)

एसपैम स्कोटिश स्कूल, ए-43, सैक्टर-62, नोएडा

08 (121 से 128 तक) 

सिटी पब्लिक स्कूल, सैक्टर-61, नौएडा

07 (154 से 160 तक) 

बिला बोंग हाई इन्टर नेशनल स्कूल, सैक्टर-34, नौएडा

06 (189 से 194 तक) 

रॉक वुड पब्लिक स्कूल, सैक्टर-33, नौएडा 

08 (201 से 208 तक) 

फोनरवा कार्यालय, सैक्टर-52, नौएडा

03 (216 से 218 तक)

नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल, सैक्टर-50, नौएडा

03 (221 से 223 तक) 

आदर्श पब्लिक स्कूल, सेक्टर-52, नौएडा

01 (224)

विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सैक्टर-28, नौएडा

08 (255 से 262 तक) 

ब्रहमानन्द पब्लिक स्कूल, सैक्टर-20, नौएडा

8 (277 से 284 तक)

एस०डी०० विद्या स्कूल, सैक्टर-49, नौएडा

09 (317 से 325 तक)

जागरण पब्लिक स्कूल, सैक्टर-47, नोएडा

01 (333) 

मिलेनियम पब्लिक स्कूल, सैक्टर-41, नोएडा

06 (357 से 362 तक)

कैम्ब्रिज स्कूल, सैक्टर-27, नौएडा

06 (383 से 388 तक)

ए०पी० एस० आर्मी पब्लिक स्कूल, सैक्टर-37, नौएडा

07 (394 से 399 तक)

आरडब्लू०ए०, सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-14, नौएडा

02 (409 से 410 तक) 

आर० डब्लू०ए०, सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-15ए, नौएडा

04 (421 से 424 तक)

नेहरू इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-11, नोएडा

02 (40 से 41 तक)

आरडब्लू०ए०, सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-15, नौएडा

01 (405) 

पाथवे स्कूल, मैक्टर-100, नोएडा

03 (489, 4890 एवं 687)

दी मन्थन स्कूल, सैक्टर-78, नौएडा

05 (525 से 527 तक 526ए एवं 527ए) 

दि मिलेनियम स्कूल, सैक्टर-119, नौएडा

07 (578 से 582 तक 580ए एवं 581ए)


जेवर विधानसभा में मॉडल केंद्र
 

मॉडल मतदान केन्द्र का नाम व पता 

मॉडल मतदान केन्द्र बूथ / भाग की संख्या

समसारा दा एकेडमी, ग्रेटर नोएडा

05 (21 से 25 तक) 

अर्सलाईन कॉनवेटस्केल, सेक्टर-36, ग्रेटर नोएडा

07 (11 से 17 तक)

केन्द्रीय विद्यालय, पी-3, ग्रेटर नोएडा

04 (07 से 10 तक)

सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज, खुपुरा

02 (236 से 237 तक)

प्राईमरी स्कूल, सलेमपुर गुर्जर, जेवर

04 (81 से 84 तक)

अन्य खबरें