Uttar Pradesh : 10 आईपीएस के तबादले, नोएडा के आखिरी कप्तान वैभव कृष्ण को भी मिली पोस्टिंग

Google Image | IPS Vaibhav Krishna



Lucknow News : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 10 आईपीएस (IPS Transfer) अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर डीआईजी, आईजी और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अफसर शामिल हैं। सबसे खास तबादला गौतमबुद्ध नगर के आखिरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे वैभव कृष्ण का है। वैभव कृष्ण एक विवाद के कारण गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहते हुए निलंबित कर दिए गए थे। उसके बाद जिले में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो गया था।

लखनऊ मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वजीत महापात्रा को डीजी (नागरिक सुरक्षा) बनाया गया है। सतीश चंद माथुर को डिप्टी डीजी (नियम एवं ग्रंथ), डॉ एन रविंदर को एडीजी (सतर्कता अधिष्ठान), धर्मेंद्र सिंह को लखनऊ का डीआईजी ट्रैफिक बनाया गया है। डॉ सुनील गुप्ता को डीआईजी (सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ) और वैभव कृष्ण को एसपी प्रशिक्षण और सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। गौतम बुध नगर में ही बतौर प्रशिक्षु आईपीएस तैनात रहीं अलंकृता सिंह को एसपी महिला सुरक्षा लखनऊ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद इमरान को एसपी रेलवे झांसी, सुनील कुमार सिंह को कमांडेंट 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी और अखिलेश चौरसिया को कमांडेंट 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाया गया है।

चर्चा में रहे आईपीएस वैभव कृष्ण को लंबे समय बाद मिली तैनाती
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर रहे आईपीएस वैभव कृष्ण कई विवादों के चलते जनवरी 2020 में सस्पेंड किए गए थे। तकरीबन डेढ़ साल बाद उन्हें पिछले दिनों बहाल करके डीजीपी ऑफिस से सबद्ध कर दिया गया था। लंबे समय बाद मिली पोस्टिंग में उनको लखनऊ स्थित प्रशिक्षण और सुरक्षा का एसपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि सरकार की नाराजगी झेल रहे वैभव कृष्ण को लेकर अब स्थिति सामान्य है।

अन्य खबरें