Baghat News : विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे परिणामों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज होती जा रही है। प्रशासन भी ईवीएम के स्ट्रांग रूम को लेकर पूरा सतर्क है। खुद जिला निर्वाचन अधिकारी स्ट्रांग रूम का मौके पर जाकर ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लिया। भारी पुलिस बल ईवीएम की सुरक्षा में लगी हुई है। इस दौरान उनके साथ सीओ खेकड़ा युवराज सिंह भी मौजूद रहें।
बाहरी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं
बुधवार दोपहर डीएम बागपत राजकमल यादव बागपत के खेकड़ा स्थित लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की। डीएम ने वहां मौजूद पुलिस बल को साफ निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही-लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। स्ट्रांग रूम के आसपास किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नही है।
कुल 1047 ईवीएम कैद
बता दें कि 10 फरवरी को बागपत में हुए मतदान के बाद बागपत की तीनों विधानसभा की ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में रखी गई है। ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी या छेड़खानी न हो उसके लिए खुद रालोद कार्यकर्ताओ ने भी बाहर डेरा डाल रखा है, जोकि ईवीएम की निगरानी कर रहे है। कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जनपद की कुल 1047 ईवीएम कैद है। जिनकी निगरानी के लिए त्रिस्तरीय पहरा लगा हुआ।