यूपी विधान परिषद चुनाव : 12 माननीय निर्विरोध निर्वाचित, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा का नाम शामिल, जानें सभी के बारे में

Google Image | 12 माननीय निर्विरोध निर्वाचित



उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए होने वाले चुनावों में गुरुवार को सभी 12 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इनमें से भाजपा के 10 उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। दरअसल मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा का नामांकन निरस्त हो गया था। इसके बाद यह साफ हो गया था कि भाजपा के 10 और समाजवादी पार्टी के 2 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। 

जिन सदस्यों को विधान परिषद के लिए चुना गया है, उनमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति तथा सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के दो सदस्य अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। 

रिटर्निंग ऑफिसर बृज भूषण दुबे ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि बीतने के बाद गुरुवार को विधान परिषद चुनाव के सभी 12 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंप दिया है। दरअसल मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा का नामांकन निरस्त हो गया था। निर्दलीय प्रत्याशी का कोई प्रस्तावक नहीं होने के चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था। 

इसके बाद साफ हो गया था कि बाकी बचे 12 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाएंगे। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि शर्मा का नामांकन इसलिए निरस्त किया गया, क्योंकि उनका कोई प्रस्तावक नहीं था। महेश चंद्र शर्मा ने नामांकन के लिए जरूरी शुल्क जमा करने की रसीद भी संलग्न नहीं की थी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए नाम वापसी की आखिरी तिथि 21 जनवरी थी। 28 जनवरी को मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। पर अब मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अन्य खबरें