उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर : 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले, नवनीत सहगल और अमित प्रसाद के विभाग बदले, देखिए पूरी लिस्ट

Google Image | नवनीत सहगल और अमित प्रसाद



Lucknow News : उत्तर प्रदेश से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी रहे अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें नवनीत सहगल से लेकर डिप्टी सीएम के स्वास्थ्य विभाग को संभालने वाले दोनों आईएएस अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। यह फेरबदल बीती देर रात को किया गया है। इनमें आईएएस अमित मोहन प्रसाद का तबादला भी किया गया है।

नवनीत सहगल का भी हुआ ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल के पास अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और अन्य विभागों की जिम्मेदारी थी। योगी सरकार ने अब उनको केवल अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्योग के अलावा सिर्फ हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।
  • यहां देखें पूरी लिस्ट
क्रम संख्या नाम पुरानी तैनाती नवीन तैनाती
1. हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग प्रमुख सचिव, ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग
2. पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रतीक्षारत प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
3. डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, जनजाति विकास, यूपी
4 मोनिका एस. गर्ग अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग
5 अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
6 महेश कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग
7 कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव, खेल कूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रमुख सचिव, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश
8 नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्यग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और अन्य अपर मुख्य सचिव, खेल कूद विभाग
9 मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व अन्य वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव धमार्थ कार्य विभाग
10 अरविंद कुमार अवस्थापना एवं अद्योगिक विकास आयुक्त व अन्य वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा एवं उपशा का अतिरिक्त प्रभार
11 राजेश सिंह प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग प्रमुख सचिव, कारागार प्रशासन एंव सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक, कारागार
12 मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त व अन्य वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य सचिव पंचायती राज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
13 सुधीर महादेव बोबडे सदस्य (नायिक) राजस्व परिषद प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
14 संजय प्रसाद प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व अन्य प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन व अन्य
15 दीपक कुमार प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग वर्तमान विभाग के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग का प्रभार भी सौंपा गया है
16 आराधना शुक्ला अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव, आयुष विभाग

अन्य खबरें