UP Covid-19 Breaking: कोरोना से बेहाल यूपी में आज 32 हजार मामले मिले, लखनऊ और गाजियाबाद में भयावह हालात, देखें रिपोर्ट

Google Image | यूपी में 32993 नए संक्रमित मिले



उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे सारे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं। सरकारी दावा जो भी हो, मंगलवार को जारी आंकड़े फिर डराने वाले आए हैं। आज प्रदेश में 32993 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में महामारी को मात देकर 30398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हालांकि इस दौरान महामारी की वजह से सूबे में 265 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों के साथ कुल संख्या 11678 हो गई है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम क्वारंटीन और क्वारंटाइन सेंटर्स में 306458 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यूपी में कुल 834961 लोग कोरोना वायरस को अब तक मात दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं।

लखनऊ में 4 हजार के पार मरीज
एक बार फिर राजधानी लखनऊ में हालात बदतर हैं। मंगलवार को राजधानी में 4437 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 24 घंटों के दौरान 39 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक जनपद में विगत 24 घंटे में 5960 मरीज अस्पतालों, होम क्वारंटाइन और क्वारंटीन सेंटर में स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई 39 मृतकों की संख्या के साथ राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1713 तक पहुंच गया है। जबकि जनपद के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 49064 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में 142132 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

गाजियाबाद में बढ़े मामले
गौतमबुद्ध नगर से सटे जिले गाजियाबाद में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गाजियाबाद में मंगलवार को 1068 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1123 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 31240 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 165 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 5515 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।


कानपुर में भी बुरा हाल
कानपुर नगर और वाराणसी में भी परिस्थितियां बदहाल हो गई हैं। इन दोनों शहरों में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नगर में 2320 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 15 इलाजरत संक्रमितों की जान गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1797 मरीज विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। आज हुई मौतों को मिलाकर कानपुर नगर में मृतकों की संख्या 1105 पहुंच गई है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 17914 मरीजों का इलाज चल रहा है। जनपद में अब तक 450409 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

काशी में कमी आई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में परिस्थितियां बदतर होती जा रही हैं। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक काशी में कोरोना के 1752 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 2275 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 621 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 16411 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 45397 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

मेरठ में बदले हैं हालात
यूपी वेस्ट के प्रमुख जिले मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मेरठ में मंगलवार को 1291 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 946 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 27576 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 486 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 12405 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

प्रयागराज में नहीं सुधर रहे हालात
संगम नगरी प्रयागराज में भी हालात जस के तस बने हुए हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में कोरोना के 1521 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 1571 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 614 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 16018 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 49025 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

अन्य खबरें