बड़ी खबर : यूपी में 9 आईपीएस अफसरों का तबादला, 5 जिलों के कप्तान बदले

Google Image | यूपी में 9 आईपीएस अफसरों का तबादला



उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। बुधवार को कुल 9 आईपीएस का तबादला किया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार की देर रात इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। सभी अफसरों को नए पद और जगहों पर तुरंत पदभार संभालने का आदेश दिया गया है। दरअसल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कई अहम बड़े बदलाव होने हैं। इसी महीने यूपी में नए डीजीपी की नियुक्ति होनी है। खास तौर पर पुलिस महकमे में बड़े बदलाव होने हैं।

शासन ने शिवहारी मीणा को झांसी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी है। रोहन पी कनय को एसपी लजिस्टिक बनाया गया है। अशोक राय को मैनपुरी के एसपी का जिम्मा दिया गया है। अशोक कुमार को एसपी फ़िरोज़ाबाद के पद पर तैनाती दी गयी है। अजय कुमार को हरदोई का एसपी बनाया गया है। आईपीएस सुधा सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी बिना विलंब किए अपने नए पद और जगह पर जाकर जिम्मेदारी संभाले इसमें किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।

अन्य खबरें