बड़ी खबर : हरियाणा से हापुड़ कोर्ट में पेशी पर आए बदमाश को गोलियों से किया छलनी, मौत

Google Image | मौके पर छानबीन करती पुलिस



Hapur : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हापुड़ जिला कोर्ट में दिनदहाड़े पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने 10 से 15 राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर आसपास भगदड़ मच गई। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

पेशी पर लाया गया था आरोपी 
हरियाणा के अन्नागपुर का रहने वाला लाखन 2019 में धौलाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोप में जेल में बंद था। मंगलवार को  हापुड़ कोर्ट में लाखन को पेशी पर लाया गया था, जैसे ही लाखन पुलिस वैन से नीचे उतरा तभी तीन बदमाशों ने लाखन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिनमें से कई गोली लखनपुर लग गई। 

बदमाशों ने कि 10 से 15 राउंड फायरिंग 
गोली लगने से घायल कैदी लाखन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बताया गया है कि फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। बदमाशों ने पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। 

पुलिस का बयान 
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है। फायरिंग करने वाले बदमाशों की संख्या 3 थी। बदमाशों ने घटना को अंजाम पैदल ही दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

अन्य खबरें